Indulekha Hair oil ( तेल) के फायदे, नुकसान, और इस्तेमाल कैसे करें? Review
Indulekha Bhringa Hair Oil: आप जरूर टीवी या कहीं और Advertisement देखकर Indulekha Hair oil के बारे में जाने को आए होंगे तो आज हम इस Post में आपको Indulekha Hair oil के फायदे, नुकसान, रिजल्ट, और उसको कैसे इस्तेमाल करें तथा इसके मूल्य की भी पूरी जानकारी देंगे।
आपके मन में भी है यही विचार आया होगा कि यह Indulekha Hair oil लेना सही रहेगा या नहीं इसलिए आप इसके Reviews ऑनलाइन सर्च कर रहे होंगे नीचे हमने आपके सारे सवालों के जवाब दिए हैं।
नीचे आपको इंदुलेखा भृंगा हेयर शैंपू ( Indulekha hair shampoo) का भी उल्लेख देखने को मिल जाएगा हमने इंदुलेखा हेयर ऑयल तेल शैंपू दोनों के बारे में नीचे पूर्ण जानकारी दी है अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट कर दें।
ज्यादातर लोग (Best Hair oil) बेस्ट हेयर ऑयल या बेस्ट अनियन आयल For Hair सर्च करते हैं और उसके साथ साथ इंदुलेखा हेयर ऑयल को भी काफी सर्च किया जाता है
इसे भी पढ़ें- Best Laptops for Gaming available on Amazon
Indulekha oil के फायदे, नुकसान, और इस्तेमाल कैसे करें?
Indulekha Hair oil ( तेल) के फायदे, नुकसान, और इस्तेमाल कैसे करें? Review |
दोस्तों यहां हम इंदुलेखा हेयर ऑयल का पूरा सच बताने जा रहे हैं इसको आप कैसे और कब लगाएं क्या इससे सही में नए बाल तेजी से उगते हैं या फिर इसके क्या फायदे हैं यहां हमने सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई हैं ।
अगर आपको इंदुलेखा हेयर ऑयल बाय करना हो तो नीचे लिंक पर क्लिक करें। इंदुलेखा हेयर ऑयल में आपको एलोवेरा जैसे और कई Natural तत्व देखने को मिल जाते हैं जोकि बालों और त्वचा के लिए काफी लाभदायक होते हैं अगर आप भी अपने बालों को ज्यादा घना तथा काला और काफी अच्छा देखना चाहते हैं तो इंदुलेखा हेयर ऑयल और शैंपू जरूर खरीदें ।
इसे भी पढ़ें- Gaming के लिए 5 सबसे अच्छे Headphones
जैसा कि आपको पता है आज कल Hair fall हेयर फॉल पुरुष तथा महिला दोनों के लिए एक आम बात बन गई बदलते समय में जिस तरह रासायनिक तत्वों का (Use) इस्तेमाल हम अपनी जिंदगी में ज्यादातर करने लगे हैं उसकी वजह से (Hair fall) हेयर फॉल की प्रॉब्लम समस्या आम बात हो गई है इंदुलेखा ब् भृंगा हेयर ऑयल और शैंपू इसमें आपकी काफी मदद करता है जो कि नए बाल उगाने तथा बालों को मजबूत करने के काम में आता है नीचे इसके पूरे फायदे दिए गए हैं ।
इसे भी पढ़ें- 10 सबसे अच्छे refrigerators भारत में
How to buy Indulekha Hair oil - इन्दुलेखा भृंगा हेयर ऑयल को कैसे खरीदे
अगर आपने इंदुलेखा हेयर ऑयल (Indulekha Hair oil), इंदुलेखा
तेल को खरीदने का मन बना लिया है और आप इसको ऑनलाइन (Online) खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इसका आसान रास्ता बता देते हैं।
आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद आप अमेजॉन के पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको कई प्रकार के और अलग-अलग मात्रा के इंदुलेखा ब्रिंघा हेयर ऑयल देखने को मिल जाएंगे आपको इनमें से जो सही लगे आप उसका ऑर्डर कर सकते हैं।
Shop on Amazon ( अमेजॉन से खरीदें )
इन्दुलेखा भृंगा हेयर ऑयल के फायदे - Indulekha Bringha Hair oil ke fayde hindi me
इन्दुलेखा भृंगा हेयर ऑयल के फायदे - Indulekha Bringha Hair oil ke fayde hindi me |
जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल हेयर फॉल (Hair fall) यानी बाल गिरने की समस्या महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी काफी ज्यादा बढ़ गई है जिसके चलते अब ज्यादातर लोग नेचुरल हेयर ऑयल और नेचुरल हेयर शैंपू खरीदना पसंद करते हैं ।
इन्दुलेखा भृंगा हेयर ऑयल में काफी natural तत्वों का प्रयोग किया जाता हैं ।
इंदुलेखा ऑयल (तेल) के फायदे
- बालों का झड़ना ( Hair fall ) रोकता है ।
- इन्दुलेखा में पाया जाने वाला एलोवेरा आपकी त्वचा की डेड स्किन को चमका देता है ।
- नए बाल उगाने में काफी मदद करता है ।
- आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है ।
- ये प्राकृतिक तत्वों से बना हुआ होता है ।
- इन्दुलेखा हेयर ऑयल में भृंगा भी होता है जो कि तनाव ( tension) दूर करने में काम आता है । जिसके चलते बालों के झड़ने में काफी कमी आ जाती है और इसके गुण आपके सिर में दोबारा बालों को उगाने में मदद करता है ।
- इन्दुलेखा हेयर ऑयल आपके बालों की चमक को बढाता है ।
- श्वेत कुटज एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी होने के कारण डैंड्रफ दूर करता है |
- आंवला बालों को लंबा और घना करने में मदद करता है और बालों में चमक लाता है |
- नारियल तेल सिर में कूलिंग देता है जिससे दिमाग को शांति मिलती है और स्कैल्प को स्वस्थ रखने का काम करता है |
- बालों का सफेद होना कम कर देता है और बालों को काला करने में मदद करता है |
- इन्दुलेखा हेयर ऑयल को महिला व पुरुष दोनों प्रयोग कर सकते हैं |
- भृंगा इन्दुलेखा हेयर ऑयल अपने अनोखे डिज़ाइन की वजह से प्रयोग करना आसान है |
- इसमें मौजूद नमी बैक्टीरिया को खत्म कर देती है ।
- यह बालों की रूसी को भी कम कर देता है ।
Indulekha Bringha Hair oil कैसे इस्तेमाल करें - How to use?
इंदुलेखा तेल इस्तेमाल करने में काफी आसान है इसकी बनावट उसको और भी आसान बनाती है इसकी बोतल में एक कंगी भी लग जाती है जिसके चलते पूरा पोषण आपकी बालों की जड़ों में पहुंच जाता है जिससे आपका स्कैल्प भी काफी अच्छा रहता है ।
इंदुलेखा तेल में जुड़ी कंगी के इस्तेमाल को काफी आसान बना देती है चलिए इसके इस्तेमाल करने के तरीके देखते हैं ।
- सबसे पहले कंघी खोल ले ।
- अब जहां पर कंघी लगी है उसके दातो में छेद कर ले ।
- उसके बाद कंघी को वापिस लगा दे ।
- फिर अपने पूरे सिर में कंघी करे और बॉटल को हल्के हाथ से दबाए ताकि तेल बाहर आ सके ।
- उसके बाद अपने हाथों की उंगलियों से पूरे सिर की मालिश करे ।
- इंदुलेखा तेल को 3 - 4 घंटो के लिए लगा रहने दें ।
- उसके बाद अपने सिर को किसी shampoo से धो ले हो सके तो इन्दुलेखा के shampoo का इस्तेमाल करें ।
Indulekha Bringha Hair oil - Price in India
अगर आप इंदुलेखा भृंगा हेयर ऑयल ( Indulekha bhringa hair oil and shampoo ) या शैंपू खरीदना (Buy) चाहते हैं तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर कर अमेजॉन से घर बैठे इंदुलेखा भृंगा के हेयर ऑयल व शैंपू को मंगा सकते हैं ।
इसका मूल्य 100 ML के लिए 300 से 400 रुपए के बीच में पड़ता है कभी-कभी छूट मिलने के कारण यह आपको ऐसे सस्ता भी देखने को मिल सकता है ।
हालांकि अमेजॉन पर ऑनलाइन हमेशा ग्रेट इंडियन फेस्टिवल्स या किसी कारण छूट मिलती रहती है जिसके कारण आप इसको 20 से ₹50 कम में भी मिल सकता है इसका उपयोग आप को 4 महीने तक करना है ।
इसका परिणाम पूरी तरह से 4 महीने बाद ही दिखाई देता है लेकिन आपको इसका असर 2 हफ्तों में ही देखने को मिल जाएगा ।
इंदुलेखा तेल के घटक Ingredients-
इंदुलेखा तेल या इन्दुलेखा हेयर ऑयल में भृंगराज, श्वेत कुटज, आमला, एलो वेरा, नीम, कपूर और नारियल तेल जैसे बहुत से गुणकारी पदार्थों से मिलाकर बनाया जाता है लेकिन जो पदार्थ इंदुलेखा भृंगा को खास बनाते हैं और आपके बालों को पोषण देते हैं । उनके बारे में विस्तार से जानते हैं |
भृंगराज
आयुर्वेद में भृंगराज को केशराज यानि केशों का राजा भी कहा जाता है | ये बालों के लिए अति गुणकारी ओषधि है जिसे बहुत सारे तेलों oil और दूसरे बालों से जुड़े उत्पादों में प्रयोग किया जाता है |
ये बालों का झड़ना बंद करता है और साथ ही नए बालों को उगाने और बालों की ग्रोथ में भी बहुत फायदेमंद है |
भृंगराज तेल आपके स्कैल्प में अच्छी तरह से अब्सॉर्ब हो जाता है जिससे ये स्कैल्प में गहराई तक चला जाता है | इसे लगातार इस्तेमाल करने से ये आपके बालों तक खून के दौरे को बढ़ा देता है |
जिससे ज्यादा पोषक तत्व आपके बालों तक पहुँच पाते हैं | ये पोषक तत्व ही आपके कमजोर और छोटे बालों को बढ़ने में सहायता करते हैं | साथ ही कमजोर बालों को टूटने से भी बचाते हैं |
इस तेल के इस्तेमाल से तनाव से भी मुक्ति मिलती है | इसमें बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी मिनरल्स होते हैं जिससे बालों का झड़ना बंद हो जाता है | इंदुलेखा तेल
के मुख्य घटकों में से एक है भृंगराज इसलिए इसका नाम indulekha bringha hair oil है |
श्वेत कुटज
ये भी Indulekha Hair Oil के मुख्य घटकों में से एक है | इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी इनफ्लेम्मेटरी गुण पाए जाते हैं इसे त्वचा सम्बन्धी रोगों में भी प्रयोग किया जाता है | यह सफ़ेद दाग, कुष्ठ रोग और त्वचा के दूसरे रोगों में बहुत लाभकारी है | इससे स्कैल्प में किसी भी प्रकार के चमड़ी रोग में लाभ पहुँचता है और डैंड्रफ भी ख़तम होता है |
आंवला
आयुर्वेद में आंवले को हज़ारों सालों से प्रयोग किया जा रहा है | अपने अद्भुत गुणों के कारण इसे बहुत सी आयुर्वेदिक दवाओं में प्रयोग किया जाता है | बालों से जुड़ी बहुत सी समस्याओं जैसे बालों का गिरना, सफ़ेद होना और रुसी का कारण विटामिन सी की कमी भी होता है |
आंवले में विटामिन सी की बहुत अच्छी मात्रा पाई जाती है | आंवले में मौजूद विटामिन सी कॉलेजन प्रोटीन का निर्माण करता है जो कि बालों की मृत कोशिकाओं को हटाकर नए बालों का निर्माण करता है | आंवला में मौजूद फैटी एसिड बालों की जड़ों को ताक़त देते हैं और उन्हें टूटने से बचाते हैं |
वर्जिन कोकोनट आयल
नारियल के तेल में लॉरिक एसिड नाम का एसिड पाया जाता है जो कि बालों में प्रोटीन को खत्म होने से रोकता है | नारियल का तेल अपनी सघनता की वजह से बालों की जड़ों में स्कैल्प के अंदर तक असर करता है |
पसीने की वजह से बालों की बहुत सी परेशानियां पैदा हो जाती है क्यूंकि पसीने की वजह से बैक्टीरिया पनपने लगता है | नारियल तेल में कूलिंग प्रॉपर्टीज होने की वजह से ये बालों में पसीने को कम कर बालों की समस्याओं को कम करता है |
Side effects of Indulekha Hair oil - नुकसान
आप लोगों को भी पता है कि हर किसी व्यक्ति की त्वचा वह उसका रहन-सहन समान नहीं होता जिसके कारण हो सकता है
हो सकता है कि यह आपके लिए काम ना करें और कुछ और कारणों से इसके कुछ नुकसान भी हैं ।
नुकसान-
- आपको इंदुलेखा भृंगा हेयर ऑयल का लम्बे समय तक इस्तेमाल करना पड़ता है ।
- इन्दुलेखा ऑयल और शैंपू से काफी तेज गंध भी आती है ।
- सबके लिए उपयोगी नहीं है ।
Indulekha Hair Shampoo
इंदुलेखा का हेयर ऑयल के अलावा हेयर शैंपू भी मार्केट में उपलब्ध है जोकि बालों के लिए काफी लाभदायक है ऑफिस का उपयोग नहाते समय कर सकते हैं जिससे आपके बालों को एक अच्छी चमक व हल्का महसूस करेगा । इंदुलेखा हेयर शैंपू मैं भी नेचुरल तत्वों का प्रयोग किया गया है जिसके कारण यह फिलहाल मार्केट में काफी फेमस है ।
इसे भी पढ़ें-
इन्दुलेखा शैंपू के फायदे और नुकसान हिंदी में
Share your Thoughts about This Post, and please do not Spam.