CBSE Board Exams 2021: नक़ल पर रोक के लिए उठाया बड़ा कदम, अब छात्रों को देनी होगी Biometric Attendance
CBSE Board Exams 2021: नकल पर रोक लगाने के लिए सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने उठाया बड़ा कदम अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) में अटेंडेंस के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम (Biometric System) को लागू किया जाएगा . सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) में 2021 के एग्जाम्स को लेकर यह बड़ा कदम उठाया है जिसमें उन्होंने बायोमेट्रिक अटेंडेंस (Biometric Attendance) को शामिल किया है इसके चलते दूसरी जगह से परीक्षा देने वालों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने यह भी स्पष्ट कर दिया है तारीख की परीक्षा के समय नियमों का सही तरह से पालन किया जाना चाहिए उन्होंने सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) में जल्द ही केंद्रों पर भी बायोमैट्रिक सिस्टम (Biometric System) को इंस्टॉल (Install) कर दिया जाएगा यह पहले ही एनआईओएस (NIOS) द्वारा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में इसे लागू किया गया था.
परीक्षा में लागू होगा बायोमैट्रिक सिस्टम
2021 में सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) तथा आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) मैं भी बायोमैट्रिक अटेंडेंस (Biometric Attendance) का सिस्टम शुरू किया जाएगा परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों से बायोमेट्रिक अटेंडेंस ली जाएगी आने के बाद यह अटेंडेंस शुरू की जाएगी, पहले स्टूडेंट्स की पहचान एडमिट कार्ड (Admit Card) पर फोटो देख कर की जाती है. लेकिन अब भारत में अब यह काम भी डिजिटल तरीके से किया जाएगा और अगर कोई विद्यार्थी गलत निकलता है, तो उसको परीक्षा केंद्र (Exam center) पर ही पकड़ लिया जाएगा.
परीक्षा में हर साल तक ले जाते फर्जी बच्चे
कुछ आंकड़ों के मुताबिक हर साल डेढ़ से दो हजार फर्जी छात्र अकेले बिहार बोर्ड (Bihar Board) की परीक्षा में ही पकड़े जाते हैं. जैसा कि आपको पता होगा कि 4 मई 2021 से सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाएं शुरू है, तो सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी अभी से करनी शुरू कर दी है. परीक्षा के दौरान कोरोनावायरस (Corona Virus) का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा वहीं सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो जाएंगे जिसके लिए स्कूलों को फिर से खोला जाएगा.
Share your Thoughts about This Post, and please do not Spam.