SAPNA CHOUDHARY KE GANE VIDEO ME 2021 NYE
SAPNA CHOUDHARY KE GANE VIDEO ME 2021 NYE
5 Superhit songs of sapna choudhary
2021 अभी सुरु हुआ है और Sapna Choudhary के नए गाने भी जल्द आने सुरु हो जायेंगे।
Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो हो या फिर सॉन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं. देसी क्वीन के नाम से फेमस सपना आज एक बेहद लोकप्रिय चेहरा बन चुकी हैं. उनके डांस वीडियो और सॉन्ग की तरह उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. सपना के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उनके इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सपना ने पिछले साल हरियाणा के फेमस सिंगर-राइटर वीर साहू संग शादी रचाई. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उनके फैन्स हैरान रह गये थे. उन्होंने साल 2020 के अक्टूबर महीने में बेटे को जन्म दिया.
इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है. वीडियो में सपना डांस करते हुए बेहद प्यारी लग रही हैं. वीडियो में सपना हरियाणवी गाने ‘जुल्फ हवा में लेहरावे’ (Julf Hawa Me Lehrae) पर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में सपना का लुक और डांस देखने लायक है. लाल सूट पहने सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये डांस वीडियो यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है. कमेंट बॉक्स सपना की तारीफों से भर गया है.
हरियाणवी गाने ‘जुल्फ हवा में लेहरावे’ पर डांस कर रहीं सपना के इस वीडियो को त्रिमूर्ति कैसेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने को विश्वजीत चौधरी ने गाया है. बोल राकेश धीराना ने लिखे हैं.
Share your Thoughts about This Post, and please do not Spam.