SAPNA CHOUDHARY KE GANE VIDEO ME 2021 NYE



SAPNA CHOUDHARY KE GANE VIDEO ME 2021 NYE

Sapna Choudhary Haryanvi Gane 2021 : Sapna Choudhary हरयाणा की रहने वाली है। जब भी Sapna Choudhary डांस करती है तो उनकी वीडियोस काफी वायरल होती है। नए साल के मोके पर 2021 में आपको Sapna Choudhary के ये सुपरहिट गाने जरूर सुनने चाहिए।  आपको निचे Sapna Choudhary का डांस hd में और Sapna Choudhary ke gane निचे देखने को मिल जायेंगे।   इस सुबह अवसर पर आपको सपना चौधरी के ये नए गाने ज़रूर सुनने चाहिए जो के आपको dj पर नाचने के लये मजबूर क्र देंगे। 

Teri Aakhya Ka Yo Kajal Sapna Choudhary का सुपरहिट song है जो की पुराना गाना होने के बाद भी काफी लोकप्रिय है। निचे आपको सपना चौधरी के 5 superhit songs देखने को  मिल जायेंगे।  आप इन गांव को सुनकर अपने नए साल के सुरुवात धूम धाम से क्र सकते हैं। 


5 Superhit songs of sapna choudhary

1. Ya Gajban Pani Ne Chali | New Haryanvi Song 2021 | Sapna Choudhary New Song
2. बन्दूक चलाके सपना चौधरी ने किया घमासान डांस | भीड़ हुई बेकाबू | Haryanvi New Video
3. Chatak Matak (Official Video) | Sapna Choudhary | Renuka Panwar | New Haryanvi Songs Haryanavi 2021
4. Badli Badli Lage Dance || Sapna Stage Dance || New Haryanvi Video Song 2020
5. सपना चौधरी का ग़दर डांस | नलका | Nalka | DJ Remix Song 2021 | Superhit New Song

2021 अभी सुरु हुआ है और Sapna Choudhary के नए गाने भी जल्द आने सुरु हो जायेंगे। 

Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो हो या फिर सॉन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं. देसी क्वीन के नाम से फेमस सपना आज एक बेहद लोकप्रिय चेहरा बन चुकी हैं. उनके डांस वीडियो और सॉन्ग की तरह उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. सपना के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उनके इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सपना ने पिछले साल हरियाणा के फेमस सिंगर-राइटर वीर साहू संग शादी रचाई. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उनके फैन्स हैरान रह गये थे. उन्होंने साल 2020 के अक्टूबर महीने में बेटे को जन्म दिया.

इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है. वीडियो में सपना डांस करते हुए बेहद प्यारी लग रही हैं. वीडियो में सपना हरियाणवी गाने ‘जुल्फ हवा में लेहरावे’ (Julf Hawa Me Lehrae) पर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में सपना का लुक और डांस देखने लायक है. लाल सूट पहने सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये डांस वीडियो यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है. कमेंट बॉक्स सपना की तारीफों से भर गया है.

हरियाणवी गाने ‘जुल्फ हवा में लेहरावे’ पर डांस कर रहीं सपना के इस वीडियो को त्रिमूर्ति कैसेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने को विश्वजीत चौधरी ने गाया है. बोल राकेश धीराना ने लिखे हैं.

You may like these posts

Share your Thoughts about This Post, and please do not Spam.